माले में भारत और मालदीव के बीच हुई चौथी रक्षा सहयोग वार्ता

भारत के रक्षा सचिव गिरिधर अरमने और मालदीव के मेजर जनरल अब्दुल्ला शमाल के बीच हुई बातचीत, दोनों देश मौजूदा अभ्यासों की जटिलता बढ़ाने पर सहमत

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारतीय रक्षा सचिव गिरिधर अरमने और मालदीव के मेजर जनरल अब्दुल्ला शमाल के बीच माले में रक्षा सहयोग वार्ता हुई.
नई दिल्ली:

भारत और मालदीव के बीच रविवार को माले में चौथी रक्षा सहयोग वार्ता (DCD) आयोजित की गई. रक्षा सचिव गिरिधर अरमने और मालदीव के उनके समकक्ष, मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्स मेजर जनरल अब्दुल्ला शमाल के बीच यह वार्ता हुई.

यह रक्षा सहयोग वार्ता दोनों देशों के बीच उच्चतम संस्थागत इंटरएक्टिव तंत्र है. दोनों सशस्त्र बलों के बीच संबंधों के भविष्य के पाठ्यक्रम को चार्टर करने में दोनों देशों द्वारा वार्ता को दिए गए महत्व से इसकी उपयोगिता को प्रदर्शित किया. बातचीत के दौरान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग गतिविधियों की समीक्षा की गई. दोनों पक्षों ने बढ़ती व्यस्तताओं पर संतोष व्यक्त किया. वार्ता में मौजूदा द्विपक्षीय अभ्यासों पर चर्चा हुई, जिसमें दोनों देश इन अभ्यासों की जटिलता बढ़ाने पर सहमत हुए.

भारत और मालदीव के सशस्त्र बल कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग तलाश रहे हैं और बढ़ी हुई व्यस्तता द्विपक्षीय संबंधों के भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत है. गिरिधर अरमने ने मेजर जनरल अब्दुल्ला शमाल और उनके प्रतिनिधिमंडल को सार्थक वार्ता के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भारत चौथी रक्षा सहयोग वार्ता में बनी आम सहमति के आधार पर निरंतर संपर्क जारी रखने के लिए तत्पर है.

Advertisement

मालदीव के अपने दौरे के दौरान रक्षा सचिव ने रक्षा मंत्री मारिया अहमद दीदी और विदेश राज्य मंत्री अब्दुल्ला शाहिद से भी मुलाकात की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad ने NDTV से कहा- प्राइवेट सेक्टर में भी मिले आरक्षण
Topics mentioned in this article