चीन में हाईवे पर 10 मिनट में 49 वाहन आपस में टकराए, 16 लोगों की मौत

शनिवार की शाम को हुनान प्रांत में एक राजमार्ग पर वाहनों में भिड़ंत हुई, हादसे में 66 लोग घायल हुए, कुछ वाहनों में आग लग गई

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
बीजिंग:

मध्य चीन के हुनान प्रांत में 10 मिनट के अंदर 49 वाहनों के आपस में टकराने पर कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 66 अन्य लोग घायल हो गए. एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई.

यह दुर्घटना शनिवार की शाम को चांगशा शहर में शुचांग-गुआंगझू राजमार्ग पर हुई. सरकार संचालित सीजीटीएन के न्यूज पार्टल ने खबर दी कि कुल 49 वाहन 10 मिनट के अंदर आपस में टकरा गए.

खबर में स्थानीय यातायात पुलिस विभाग के हवाले से कहा गया कि हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई और 66 अन्य घायल हो गए.

इसमें कहा गया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से आठ की हालत गंभीर है.

Featured Video Of The Day
Rohini Acharya Controversy: रोहिणी के साथ बदसलूकी पर Tej Pratap Yadav ने क्या कहा? | Bihar Election