न्यूयॉर्क में 'बाइपोलर डिसऑर्डर' से पीड़ित 25 वर्षीय भारतीय महिला हुई लापता, तलाश में जुटी पुलिस

रिपोर्ट में बताया गया है कि फेरिन खोजा को "बाइपोलर डिसऑर्डर" है. पुलिस विभाग ने कहा कि 112 प्रीसिंक्ट डिटेक्टिव स्क्वाड खोजा का "पता लगाने का प्रयास" कर रहा है और उन्होंने साथ ही उसकी तस्वीर भी जारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास को मामले के बारे में सूचित कर दिया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

एक 25 वर्षीय भारतीय महिला न्यूयॉर्क में लापता गई है और पुलिस, आसपास के लोगों की मदद से उसकी तलाश में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक, फेरिन खोजा को आखिरी बार 1 मार्च को रात करीब 11 बजे क्वींस स्थित अपने आवास से निकलते हुए देखा गया था. न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक वह आखिरी बार ऑलिव ग्रीन जैकेट, ग्रीन स्वेटर और ब्लू जीन्स में नजर आई थी. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि फेरिन खोजा को "बाइपोलर डिसऑर्डर" है. पुलिस विभाग ने कहा कि 112 प्रीसिंक्ट डिटेक्टिव स्क्वाड खोजा का "पता लगाने का प्रयास" कर रहा है और उन्होंने साथ ही उसकी तस्वीर भी जारी की है.

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास को मामले के बारे में सूचित कर दिया गया है और वह खोजा और उसके ठिकाने के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद करने के लिए काम कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : अमेरिकी महिला ने 3 साल के बेटे को इस "खास" वजह से भेजा था दूर, हुआ लापता

यह भी पढ़ें : अमेरिका : चार लोगों की हत्या करने वाले आरोपी की मां ने बताया क्यों दिलाई थी बेटे को बंदूक

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi का हाइड्रोजन बम! EC का चौंकाने वाला जवाब | Haryana Voter List में वोटों की गड़बड़ी?
Topics mentioned in this article