Video: भूस्खलन से 22 मरे, 52 लापता, भारी बारिश से वेनेजुएला में बड़ा नुकसान...3 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

इस दक्षिणी अमेरिकी देश में हो रही रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण पिछले कुछ महीनों में दर्जनों लोग मारे गए हैं. भूस्खलन के बाद लापता हुए लोगों की तलाश के लिए सुरक्षा और जोखिम प्रबंधन एजेंसियों के 1,000 से अधिक अधिकारी आपात स्थिति पर काम कर रहे है.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
यह भूस्खलन नदी में उफान आने से हुआ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

वेनेजुएला ( Venezuela)  में अभूतपूर्व बारिश (Historic Rains) के चलते भूस्खलन (Landslide) के बाद कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 52 लोग लापता हैं. यह भूस्खलन नदी में उफान आने से हुआ. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि देश में भारी बारिश के चलते यह बड़ी दुर्घटना हुई. दर्जनों लोग हाल ही के महीनों में इस दक्षिणी अमेरिकी देश में हो रही रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण मारे गए हैं.  उप राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने लास लास तेजेरियास की घटना के बाद कहा, 'हम यहां बड़ा नुकसान देख रहे हैं, इंसानों की जान गई है. अब तक 22 लोग मृत पाए गए हैं. 52 लोग लापता हैं."

उप राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने रविवार को टेलीविजन पर जारी एक बयान में कहा, “राष्ट्रपति निकोलस मादुरो इसे आपदा क्षेत्र घोषित करने जा रहे हैं और उन्होंने तीन दिन के शोक की भी घोषणा की है.”

Advertisement
Advertisement

बयान के अनुसार भूस्खलन भारी वर्षा के कारण हुआ है. बारिश के कारण राजधानी काराकस से लगभग 60 किमी दूर स्थित लास तेजेरियास शहर के पास कई नदियाँ उफान पर है. उप राष्ट्रपति रोड्रिगेज ने रविवार को प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और कहा कि लापता लोगों की तलाश के लिए बोलिवेरियन राष्ट्रीय सशस्त्र बलों को भेजा गया है.
उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित परिवारों के लिए आश्रय को बनाया जायेगा और क्षतिग्रस्त व्यवसायों को सहायता प्रदान की जाएगी.
आंतरिक संबंध, न्याय और शांति मंत्री रेमिगियो सेबेलोस ने कहा कि सुरक्षा और जोखिम प्रबंधन एजेंसियों के 1,000 से अधिक अधिकारी आपात स्थिति पर काम कर रहे है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP By Election Exit Poll: UP में जहां सबसे अधिक मुसलमान वहां SP को नुकसान | Party Politics | UP News