मंगलवार (8 मार्च) को संयुक्त राष्ट्र (United Nations) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 24 फरवरी को शुरू हुए रूसी हमलों के बाद से 12 दिनों में 20 लाख लोग यूक्रेन (Ukraine) से भाग कर दूसरे देशों में शरण ले चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी, UNHCR, ने अपनी वेबसाइट पर 2,011,312 शरणार्थियों का आंकड़ा दर्ज किया है, जो सोमवार को पिछली गणना से 276,244 अधिक है.
UNHCR के प्रमुख फिलिपो ग्रांडी ने इसे "चौंकाने वाला आंकड़ा" कहा है. उन्होंने कहा, "इस बड़े आंकड़े के पीछे 20 लाख लोगों के अपने परिवार से अलगाव, दु:ख, पीड़ा, गुस्से और नुकसान की कहानियां हैं." उन्होंने कहा, "इस क्रूर युद्ध" से परिवारों को "बेवजह अलग कर दिया गया और उन्हें जबरन निराशा और अकल्पनीय पीड़ा" में धकेल दिया गया.
अधिकारियों और संयुक्त राष्ट्र को इस बात की चिंता है कि जैसे-जैसे रूसी सेना यूक्रेन में आगे बढ़ेगी, खासकर जब राजधानी कीव के पास पहुंचेगी, तब दुख, दर्द का यह प्रवाह और तेज होगा. रूसी आक्रमण से पहले यूक्रेन की भौगोलिक सीमा में कुल 3.7 करोड़ लोग रहते थे.
पोलैंड:
यूक्रेन से भागे लोगों में से आधे से अधिक अब पोलैंड में हैं. UNHCR ने सोमवार को कहा था कि पोलैंड में 1,204,403 शरणार्थी हैं. 24 घंटों में बढ़कर अब यह संख्या 176,800 हो गई है.
यूरोप के दूसरे देश:
UNHCR के आंकड़ों के मुताबिक, यूरोप के दूसरे देशों में यूक्रेन से भागकर अब तक कुल 210,239 लोग जा चुके हैं.
हंगरी:
हंगरी में यूक्रेन के अब 1,91,348 शरणार्थी हैं, जो यूक्रेन छोड़ने वालों का करीब 10 फीसदी है. सोमवार को यह आंकड़ा 11,185 पर था.
स्लोवाकिया:
यूक्रेन के साथ लगी सबसे छोटी सीमा के पार, स्लोवाकिया में अब लगभग 140,745 शरणार्थी हैं.
रूस:
यूक्रेन के साथ सबसे लंबी सीमा वाले रूस में अब तक कुल 99,300 शरणार्थी पहुंचे हैं.
मोल्दोवा:
मोल्दोवा में अब तक कुल 82,762 शरणार्थी पहुंचे हैं.
रोमानिया:
रोमानिया में यूक्रेन से अब तक कुल 82,062 शरणार्थी पहुंचे हैं.
बेलारूस:
बेलारूस में अब तक कुल 453 शरणार्थी पहुंचे हैं.
- ये भी पढ़ें -
* यूक्रेन में फंसे छात्र ज़िंदगी बचाकर लौटे, अब देश में ज़िंदगी बनाने का बड़ा सवाल...
* भारत को भविष्य के युद्ध स्वदेशी हथियार प्रणाली के साथ लड़ने को तैयार रहना होगा : यूक्रेन संकट पर सेना प्रमुख
* Ukraine: करीब 12,000 रूसी सैन्य बल मारे गए जब से युद्ध शुरू हुआ