कनाडा में विवाह स्थल पर गोलीबारी में 2 की मौत, 6 घायल

पुलिस ने कहा कि छह घायलों में अमेरिकी भी शामिल हैं लेकिन उनकी जान को खतरा नहीं है. उनकी पहचान जारी नहीं की गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

कनाडा के ओटावा में एक स्वागत स्थल की पार्किंग में शनिवार देर रात हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन स्थल पर दो शादियां हो रही थीं, तभी बाहर गोलीबारी होने लगी, जिससे मेहमानों में भगदड़ मच गई. शादी में अपने दोस्त को लेने आए एक शख्स ने एएफपी को बताया, "यहां अराजकता फैली थी, लोग भाग रहे थे, यहां हर जगह यही नजारा था."

शूटिंग शनिवार रात 10:21 बजे (0221 GMT रविवार) साउथ-एंड कन्वेंशन हॉल की पार्किंग में शुरू हुई, जहां एक साथ दो अलग-अलग शादी के रिसेप्शन आयोजित किए जा रहे थे. गवाह ने कहा, "पुलिस ने कहा कि हम अपने वाहनों में ही रहें. हम घटनास्थल नहीं छोड़ सकते थे." ओटावा पुलिस ने पुष्टि की कि कनाडा के सबसे बड़े शहर टोरंटो से 26 और 29 साल की उम्र के दो पुरुषों की मौत हुई है.

पुलिस ने कहा कि छह घायलों में अमेरिकी भी शामिल हैं लेकिन उनकी जान को खतरा नहीं है. उनकी पहचान जारी नहीं की गई. पुलिस निरीक्षक मार्टिन ग्रोल्क्स ने चल रही जांच के बारे में बताया, "हम पहेली के टुकड़ों को जोड़ने की प्रक्रिया में हैं." उन्होंने कहा कि पुलिस के पास फिलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं है जिससे पता चले कि यह गोलीबारी "जाति या धार्मिक मान्यताओं से संबंधित" घृणा से जुड़ी थी. "लेकिन हम इस विकल्प को ख़त्म नहीं करते हैं," 

रविवार दोपहर तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी. गोलीबारी में हुई दो मौतों से कनाडा की राजधानी ओटावा में 2023 में दर्ज की गई हत्याओं की संख्या 12 हो गई है, जिसकी आबादी लगभग दस लाख है. कनाडाई सरकार के अनुसार, कई कनाडाई शहरों में हाल के वर्षों में सशस्त्र हिंसा में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है और लगातार गोलीबारी हो रही है. 2009 के बाद से, देश में हिंसक बंदूक अपराध में 81 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.

ये भी पढ़ें : इराक में कुर्द प्राधिकारियों को पुलिस मुख्यालय की कमान सौंपे जाने के दौरान झड़प, एक की मौत

ये भी पढ़ें : भारतीय मूल के मंत्रियों ने सिंगापुर के पीएम के भाई पर मानहानि का मुकदमा किया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाला गिरफ्तार | 'Kejriwal की कार ने 3 कार्यकर्ताओं को रौंदा' |Top 25 News
Topics mentioned in this article