- सीरिया के युद्ध निगरानी संगठन ने सोमवार सुबह जानकारी दी कि इजरायल ने सीरिया के तटीय टार्टस क्षेत्र में सैन्य स्थलों पर भारी हवाई हमले किए. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार इजरायली युद्धक विमानों ने हवाई हमले किए, जिनमें वायु रक्षा इकाइयों और सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों के भंडार" को निशाना बनाया गया. संगठन ने कहा कि 2012 में इस क्षेत्र में हमले शुरू होने के बाद से यह तटीय क्षेत्र में अब तक का सबसे भारी हमला था.
- यूक्रेन की सुरक्षा सेवा एसबीयू ने बताया कि उसने जापोरिज्जिया क्षेत्र में रूसी सेना के लिए ईंधन ले जा रहे 40 रेल डिब्बों को नष्ट करने के लिए ऑपरेशन शुरू किया है. एसबीयू के अनुसार, यह अभियान कई खुफिया और सैन्य एजेंसियों की सहभागिता से कई चरणों में चलाया गया. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य क्रीमिया से जापोरिज्जिया के अस्थायी कब्जे वाले क्षेत्रों तक ईंधन की आपूर्ति के मार्ग को बाधित करना था. रूस की ओर से इस घटना पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई.
- गाजा के नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि रविवार को पूरे फिलिस्तीनी क्षेत्र में इजरायली हमलों में कम से कम 40 लोग मारे गए, जिनमें कई बच्चे, अल जज़ीरा के एक कैमरामैन और तीन बचावकर्मी शामिल हैं. कतर-स्थित अल जज़ीरा चैनल ने बताया कि उनके कैमरामैन अहमद अल-लौह की मौत इजरायली बमबारी में हुई, जो नुसेरत शरणार्थी शिविर को निशाना बना रही थी.
- पेरिस: फ्रांसीसी हिंद महासागर क्षेत्र मायोटे में एक भीषण चक्रवात के कारण कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने रविवार को चेतावनी दी कि पूरी क्षति का आकलन करने में कई दिन लग सकते हैं. राहत और बचाव दल को हवाई और समुद्री मार्ग से सहायता पहुंचाई जा रही है, लेकिन हवाई अड्डों और बिजली वितरण में हुए नुकसान से बाधा आ रही है.
- बांग्लादेश के सूनामगंज जिले में हिंदू मंदिरों, घरों और दुकानों में तोड़फोड़ और नुकसान पहुंचाने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने 12 नामजद और 150-170 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 3 दिसंबर को अक्षय दास नाम के व्यक्ति की एक फेसबुक पोस्ट के बाद इलाके में तनाव पैदा हुआ था. हालांकि, पोस्ट हटा दी गई थी, लेकिन स्क्रीनशॉट्स वायरल होने के कारण हिंसा भड़क उठी.
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Sangam के पानी को लेकर CPCB Report पर Experts ने उठाए सवाल