14 इजरायली बंधकों और तीन विदेशी नागरिकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया गया (फाइल फोटो).
यरूशलम:
इजरायली सेना ने कहा कि 14 इजरायली बंधकों और तीन विदेशी नागरिकों को रविवार को गाजा पट्टी में रेड क्रॉस को सौंप दिया गया है.
इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम पर सहमति के तीसरे दिन एक बयान में कहा गया, "रेड क्रॉस से मिली जानकारी के मुताबिक 14 इजरायली बंधकों और तीन विदेशी बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया गया है." इजरायल में फिलिस्तीनी कैदियों को भी रिहा किया जाना है.
Featured Video Of The Day
JNU Protest: नफरती नारों से फिर गूंजा JNU, इतनी नफरत कौन भर रहा? | Malika Malhotra | Delhi | JNSU














