विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 14, 2022

भूख बढ़ा देंगे ओटीटी पर मौजूद ये फूड आधारित वेब शो, रसोई में नए एक्सपेरिमेंट करने के लिए हो जाएंगे मजबूर

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद कई वेब शो खाने पीने से जुड़े हैं. ये शो मजबूर कर देंगे किचन में जाकर कुछ नया ट्राई करने के लिए.

Read Time: 3 mins
भूख बढ़ा देंगे ओटीटी पर मौजूद ये फूड आधारित वेब शो, रसोई में नए एक्सपेरिमेंट करने के लिए हो जाएंगे मजबूर
ओटीटी पर पॉपुलर फूड शो
नई दिल्ली:

खाना बनाने और रसोई में नई-नई डिशेज बनाने और एक्सपेरिमेंट करने के शौकीन हैं, तो ये वेब सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद कई वेब सीरीज फूड रियल्टी शो की तर्ज पर पेश किए गए हैं. इनमें आप अलग-अलग किस्म के खाने, उन्हें बनाने के तरीके और फूड ट्रेडिशन देख सकते हैं. कुछ फूड शोज ऐसे हैं जो आपको चौंकाएंगे और कुछ आपको मजबूर कर देंगे तुरंत किचन में जाकर कुछ नया ट्राई करने के लिए. तो चलिए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो वेब सीरीज जो फूड लवर्स को जरूर देखना चाहिए.

अगली डिलीशियस 2 (Ugly delicious 2)

माना जाता है कि खाना कितना भी स्वादिष्ट हो अगर वो दिखने में अच्छा नहीं है तो खाने वाले का मूड खराब हो जाता है. नेटफ्लिक्स का फूड शो 'अगली डिलिशियस' यही मान्यता तोड़ने आया है. इस शो में दुनियाभर के ऐसे खाने दिखाए जाते हैं जो दिखने में वाकई बदसूरत हैं लेकिन स्वाद में बेमिसाल है.

सॉल्ट फैट एसिड हीट (Salt Fat Acid Heat)

अपनी तरह का अनोखा ये फूड शो भी नेटफ्लिक्स पर ही देखा जा सकता है. जिसमें इटली, जापान, मैक्सिको और कैलिफोर्निया के अलग अलग खानों पर बात होती है. ये शो हर डिश के सॉल्ट, उसमें मौजूद फैट और एसिड हीट के आसपास ही घूमता है. इसी तर्ज पर शो का नाम भी ऐसा ही रखा गया है. 

हाईवे ऑन माय प्लेट (Highway On My Plate)

रॉकी और मयूर की फूड जर्नी को इस शो के जरिए अमेजन प्राइम वीडियो ने संजोया है. इन दो फूडीज ने देशभर में घूम-घूमकर खाने से जुड़े जो एक्सपीरियंस और डिशेज शेयर की हैं वही शो की जान हैं.

राजा, रसोई और अन्य कहानियां (Raja, Rasoi Aur Anya Kahaniya)

नेटफ्लिक्स के इस शो में गुजरे दौर की राजसी डिशेज के बारे में बताया जाता है. उनकी सीक्रेट रेसिपी के बारे में भी बातचीत होती है. खास बात ये है कि हर डिश के साथ जुड़े इतिहास को भी पूरी गहराई से बताया जाता है.

गॉर्डन रैमसी: अनचार्टड (Gordon Ramsay: Uncharted)

दुनिया भर के कोनों में स्वाद का कैसा खजाना छुपा है ये जानने की कोशिश  करते हैं  गॉर्डन रैमसी. इस शो के जरिए हम दूर दराज के ऐसे क्षेत्रों में जाते हैं जहां पहुंचना आसान नहीं है. ऐसी जगहों से वो चुनकर लाते हैं लाजवाब स्वाद.  ये शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.

VIDEO: 'एक विलेन रिटर्न्स' के प्रमोशन के लिए 'सुपरस्टार सिंगर' शो में पहुंचे दिशा पटानी और अर्जुन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Mirzapur 3 Dialouges: खेल आज भी वही है, बस मोहरे बदल गए हैं- प्राइम वीडियो वेब सीरीज मिर्जापुर 3 के सीटीमार डायलॉग
भूख बढ़ा देंगे ओटीटी पर मौजूद ये फूड आधारित वेब शो, रसोई में नए एक्सपेरिमेंट करने के लिए हो जाएंगे मजबूर
कोरोना ही नहीं ये वायरस भी हैं बेहद जानलेवा, इन 5 वेब सीरीज को देख दिल में बैठ जाएगा महामारी का डर
Next Article
कोरोना ही नहीं ये वायरस भी हैं बेहद जानलेवा, इन 5 वेब सीरीज को देख दिल में बैठ जाएगा महामारी का डर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;