विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2022

कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ को बताया 'करीबी दोस्त से कुछ ज्यादा' तो शाहिद कपूर ने किया ऐलान- शादी में 'डोला रे डोला' पर करेंगे डांस

कियारा आडवाणी ने इस बात को मान लिया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा उनके करीबी दोस्त से कुछ ज्यादा है और इस पर शाहिद कपूर ने यह ऐलान भी कर दिया है.

कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ को बताया 'करीबी दोस्त से कुछ ज्यादा' तो शाहिद कपूर ने किया ऐलान- शादी में 'डोला रे डोला' पर करेंगे डांस
कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर पहुंचे करण जौहर के शो में
नई दिल्ली:

करण जौहर को कॉफी विद करण के काउच पर बॉलीवुड की कई लव स्टोरीज को सामने लाने के लिए जाना जाता हैं. हालांकि जहां कुछ मैरिड हैं या डेटिंग कर रहे हैं, वहीं बाकी अब भी अपने रिलेशनशिप स्टेटस का पता लगा रहे हैं.  ऐसे में इस चैट शो के सीजन 7 के आठवें एपिसोड में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने एपिसोड के बाद करण फिर कुछ मेनिफेस्टेशन करते नजर आएंगे. तो आपको बता दें कि इस हफ्ते काउच पर नजर आएंगी शो की डेब्यूटेंट गेस्ट कियारा अडवाणी के साथ एक्टर शाहिद कपूर. इस एपिसोड पर प्यार, परिवार, शादी और बॉलीवुड की भव्यता के बारे में चर्चाओं के साथ, कियारा और शाहिद अपने ईमानदार, कैंडिड साइड को शोकेस करेंगे.

इस एपिसोड में जहां करण सिद्धार्थ-कियारा की शादी की अफवाहों के इर्द-गिर्द बात करतें दिखाई देने वाले हैं, वहीं कियारा खुले तौर पर स्वीकार करती हैं कि दोनों कलाकार 'करीबी दोस्त से ज्यादा' हैं. जब करण शादी पर सवाल उठाते हैं, तो कियारा बातचीत को आगे बढ़ाती हैं, यह खुलासा करते हुए कि वह शादी में विश्वास करती हैं. उन्होनें कहा, 'मैंने अपने आस-पास सुंदर शादियां देखी हैं, और मैं अपने जीवन में भी ऐसा होते देखना चाहती हूं. लेकिन मैं यह नहीं बताऊंगी कि ऐसा कब हो रहा हैं.'

इस खबर को लगभग पक्का मानते हुए, करण और शाहिद का कहना है कि जब भी शादी होगी वे 'डोला रे डोला' गाने पर एक साथ डांस करेंगे और अपने इंविटेशन को कन्फर्म करेंगे।. हॉटस्टार स्पेशल्स कॉफी विद करण सीजन 7 का प्रसारण डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हो रहा है और हर गुरुवार रात इसका नया एपिसोड आता है. 

VIDEO: 'विक्रम वेधा' के ट्रेलर के स्पेशल प्रिव्यू पर साथ नजर आए ऋतिक रोशन और सबा आजाद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: