विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2023

सलमान खान के दावे की खुल गई पोल, बिग बॉस ओटीटी को बताया था कल्चरल शो लेकिन आकांक्षा-जैद ने पार कर दी सारी हदें

सलमान खान इस साल बिग बॉस ओटीटी 2 को होस्ट कर रहे हैं. इससे पहले वह टीवी के बिग बॉस को होस्ट करते आए हैं. खास बात यह है कि भाईजान अपने शो के हर सीजन में यह दावा करते आए हैं कि बिग बॉस एक कल्चरल और फैमिली शो है, लेकिन सलमान खान के शो की एक कंटेस्टेंट ने उनके दावों को पोल खोल दी है.

सलमान खान के दावे की खुल गई पोल, बिग बॉस ओटीटी को बताया था कल्चरल शो लेकिन आकांक्षा-जैद ने पार कर दी सारी हदें
आकांक्षा-जैद ने बिग बॉस ओटीटी 2 में सबसे सामने किया किस
नई दिल्ली:

सलमान खान इस साल बिग बॉस ओटीटी 2 को होस्ट कर रहे हैं. इससे पहले वह टीवी के बिग बॉस को होस्ट करते आए हैं. खास बात यह है कि भाईजान अपने शो के हर सीजन में यह दावा करते आए हैं कि बिग बॉस एक कल्चरल और फैमिली शो है, लेकिन सलमान खान के शो की एक कंटेस्टेंट ने उनके दावों को पोल खोल दी है. यह कंटेस्टेट्स आकांक्षा पुरी हैं. उन्होंने भाईजान के शो में खुलेआम जैड हदी को लिप किस किया है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

दरअसल उन्होंने यह किस एक टास्क के तहत किया है. हाल ही में हुए एक टास्क के बाद आकांक्षा पुरी और जैड हदीद के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और दोनों ने करीब 30 सेकेंड तक एक-दूसरे को बिग बॉस के घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स और कैमरे के सामने किस करते नजर आए. इसे देखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी-2 कंटेस्टेंट पूजा भट्ट ने शर्म के मारे अपनी आंखें झुका ली और सिर पकड़ लिया. तो वहीं, बाकी के कंटेस्टेंट भी उन्हें देख कर हैरान हो गए.

कई सोशल मीडिया यूजर्स आकांक्षा पुरी और जैड हदीद के वीडियो को देखकर भड़क गए हैं और सलमान खान के उस बयान की आलोचना कर रहे हैं, जिसमें वह बिग बॉस ओटीटी को कल्चरल और फैमिली शो बता रहे थे. कई लोग बोल रहे हैं कि सलमान खान तो इस शो को संस्कारी बनाना चाह रहे थे, लेकिन अब देखो यहां क्या हो रहा है. इसके अलावा अन्य लोग यह भी हो रहे हैं कि बिग बॉस अब फैमिली शो नहीं.

'सत्यप्रेम की कथा' मूवी रिव्यू: स्ट्रॉन्ग एक्टिंग, वीक स्टोरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: