विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2022

अगस्त महीने में रिलीज होंगी ये धमाकेदार वेब सीरीज, बॉलीवुड और हॉलीवुड मिलकर मचाएंगे इन OTT प्लेटफॉर्म पर धमाल

ओटीटी लवर्स के लिए अगस्त का महीना और ज्यादा एंटरटेनिंग होने वाला है. आइए हम आपको बताते हैं अगस्त में रिलीज होने वाली बॉलीवुड-हॉलीवुड की वेब सीरीज के बारे में.

अगस्त महीने में रिलीज होंगी ये धमाकेदार वेब सीरीज, बॉलीवुड और हॉलीवुड मिलकर मचाएंगे इन OTT प्लेटफॉर्म पर धमाल
अगस्त में रिलीज होंगी ये वेब सीरीज
नई दिल्ली:

पिछले कुछ समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट की बाढ़ सी आ गई है. 8-10 एपिसोड की वेब सीरीज देखना लोग काफी पसंद कर रहे हैं. शायद ये वेब सीरीज दर्शकों से ज्यादा कनेक्ट करती हैं और इसका कंटेंट भी काफी दिलचस्प होता जा रहा है. ऐसे में ओटीटी लवर्स के लिए अगस्त का महीना और ज्यादा एंटरटेनिंग होने वाला है. आइए हम आपको बताते हैं अगस्त में रिलीज होने वाली बॉलीवुड-हॉलीवुड की वेब सीरीज के बारे में, जिसे आप अपने परिवार के साथ बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं.

आई एम ग्रूट (I Am Groot)

हॉलीवुड स्टार विन डीजल की एनिमेटेड और सुपर हीरो फिल्म I am Groot 10 अगस्त, 2022 को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. इसमें विन दर्शकों को खूब एंटरटेन करते नजर आएंगे.

मसाबा मसाबा सीजन 2 (Masaba Masaba Season 2)

फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के जीवन पर बनी वेब सीरीज मसाबा मसाबा का दूसरा सीजन 28 अगस्त, 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. इसमें उनके जन्म से लेकर उनके फेमस फेशन डिजाइनर बनने के सफर को दिखाया गया है. इस वेब सीरीज में उनके साथ उनकी मां नीना गुप्ता भी नजर आएंगी.

असुर सीजन 2 (Asur 2)

वूट पर आई थ्रिलर और रोमांच से भरपूर वेब सीरीज असुर का पहला पार्ट दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसका सेकंड सीजन अगस्त में आ सकता है. हालांकि, इसकी तारीख अभी घोषित नहीं हुई है. इस वेब सीरीज में अरशद वारसी, निखिल नायर, रिद्धि डोगरा और कई कलाकार नजर आएंगे.

सी (See Season 3)

हॉलीवुड स्टार जेसन मोमोआ, सिल्विया होक्स, हेरा हिलमार, क्रिश्चियन कैमार्गो, आर्ची मेडकेवे, नेस्टा कूपर, टॉम मिसन, ओलिविया चेंग, ईडन एपस्टीन, माइकल रेमंड-जेम्स और डेविड हेवलेटस स्टारर See का तीसरा सीजन 26 अगस्त, 2022 को स्ट्रीम होगा. ये सीरीज एक्शन, ड्रामा और साइंस फिक्शन पर आधारित है.

शी हल्क (She Hulk)

शी हल्क मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज है, जो एक वकील जेनिफर वाल्टर्स के जीवन पर आधारित है. जेनिफर वाल्टर्स महाशक्तियों के साथ एक हल्क भी हैं. ये सीरीज 17 अगस्त, 2022 को डिज़्नी+ पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में तातियाना मसलनी, मार्क रफ़ालो और टिम रोथ मुख्य भूमिका में हैं.

VIDEO: रणबीर कपूर एयरपोर्ट पर कूल अंदाज में आए नज़र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Upcoming Web Series, Upcoming Web Series On Ott Paltforms, Hindi English Upcoming Web Series, Web Series To Be Released In August, अगस्त में रिलीज हो रही वेब सीरीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com