विज्ञापन

'आश्रम' की पम्मी पहलवान रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, अदिति पोहनकर की इन 5 तस्वीरों को देख कर आप भी कहेंगे 

बॉबी देओल (Bobby Deol) स्टारर वेब सीरीज 'आश्रम' टीआरपी  के मामले में टॉप पर रहा है. शो के सभी कलाकारों को काफी पसंद किया गया. हालांकि शो की कलाकार 'पम्मी पहलवान' की एक्टिंग को काफी सराहा गया.

'आश्रम' की पम्मी पहलवान रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, अदिति पोहनकर की इन 5 तस्वीरों को देख कर आप भी कहेंगे 
बेहद ग्लैमरस हैं पम्मी पहलवान
नई दिल्ली:

बॉबी देओल (Bobby Deol) स्टारर वेब सीरीज 'आश्रम' टीआरपी  के मामले में टॉप पर रहा है. शो के सभी कलाकारों को काफी पसंद किया गया. हालांकि शो की कलाकार 'पम्मी पहलवान' की एक्टिंग को काफी सराहा गया. वह बाबा निराला यानी बॉबी देओल को मात देती नजर आईं. इस सीरीज में पम्मी पहलवान के रोल में थीं एक्ट्रेस अदिति पोहनकर. इस शो में उनके रोल को काफी पसंद किया गया था. शो में अदिति सिंपल लुक में पहलवान के किरदार में थी, लेकिन रियल लाइफ में वह बेहद ग्लैमरस दिखती हैं. अदिति इंस्टा पर काफी एक्टिव हैं और अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर करती रहती हैं. अपने इंस्टा फोटो में अदिति फोटो बेहद सुंदर और ग्लैमरस दिखती हैं. उनकी हर अदा पर फैंस दिल हार बैठते हैं. 

'पम्मी पहलवान' यानी अदिति पोहनकर ने इंस्टा पर साड़ी से लेकर, बिकिनी, बॉडीकॉन ड्रेस और लहंगे में फोटो शेयर है. हर फोटो में उनका लुक बेहद सुंदर है. 


अदिति पोहनकर की इन तस्वीरों पर फैंस ने फायर और  दिल की इमोजी कमेंट सेक्शन में शेयर की है. एक यूजर ने लिखा, 'हाय आप कितनी सुंदर हो तो वहीं एक और ने लिखा ये पतली कमर'. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हॉटनेस ओवरलोडेड.'     

बता दें कि अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar) ने वेब सीरीज 'आश्रम' में रेसलिंग करने वाली साधारण सी दिखने वाली लड़की पम्मी का रोल प्ले किया था, लेकिन इस रोल में उन्होंने दमदार एक्टिंग की थी. 

वहीं वह बेव सीरीज 'शी' में भी अदिति दिखी थी, जिसमें उन्होंने काफी ग्लैमरस लड़की की रोल प्ले किया था. 'शी' में वह महिला कॉन्सटेबल के रोल में थी, जो डॉन को पकड़ने के लिए खतरनाक मिशन पर जाती है.  

वर्कफ्रंट की बात करें तो अदिति पोहनकर ने हिंदी, मराठी और तमिल फिल्म उद्योगों में काम किया है. उन्होंने लव सेक्स और धोखा से एक्टिंग में डेब्यू किया था.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com