World Health Day: लखनऊ का ये मदरसा बच्चों को पढ़ा रहा स्वच्छता का पाठ

  • 2:55
  • प्रकाशित: अप्रैल 07, 2023
डेटॉल स्कूल हाइजीन एजुकेशन प्रोग्राम पिछले नौ सालों में 24 मिलियन बच्चों तक पहुंच चुका है. इन बच्चे स्वच्छता को एक मूल्य के रूप में आत्मसात किया है. लखनऊ में शेखुल आलम मदरसा सहित कई संस्थानों ने स्वच्छता पाठ्यक्रम को अपनाया है. इस मदरसे में स्लच्छता की क्लास होती है और यहां हाइजीन के लिए उर्दू में किताबें हैं. 

संबंधित वीडियो