टायर की ट्यूब के सहारे नदी पार कर रहे प्रवासी मजदूर

प्रवासी मज़दूरों की तक़लीफ़ें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. भूख और बेबसी का आलम ये है कि रोज़ हज़ारों प्रवासी मज़दूर अपनी जान जोखिम में डालकर रात के अंधेरे में पैदल यमुना नदी पार कर रहे हैं. ये सब हरियाणा के यमुनानगर और यूपी के सहारनपुर के बीच पड़ने वाली यमुना नदी को पुलिस के डर से रात में पार करते हैं. कई लोग नदी पार करने के लिए टायर की ट्यूब का इस्तेमाल कर रहे हैं. प्रशासन की मानें तो पिछले एक हफ़्ते में तीन हजार से ज़्यादा प्रवासी मज़दूरों ने पैदल उत्तर प्रदेश की सीमा में पहुंचने के लिए यमुना पार की है.

संबंधित वीडियो