Bihar Elections 2025: बीजेपी सांसद और प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने बिहार में मतदाता सूची संशोधन (SIR) को लेकर विपक्ष की आशंका पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अभी तो ड्राफ्ट लिस्ट आई ही नहीं है, फिर 35 लाख नाम कटने की चिंता क्यों? रूडी ने स्पष्ट किया कि नागरिकता आयोग नहीं, बल्कि दस्तावेज़ों के आधार पर ही मतदाता तय होंगे। साथ ही उन्होंने म्यांमार, नेपाल और बांग्लादेश के नागरिकों के नाम वोटर लिस्ट में होने को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया। कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि कोई संगठित अपराध नहीं हो रहा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह सतर्क हैं.