Delhi News: दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर। स्कूलों के बाद अब दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस (CP) भी दहलाने की कोशिश की गई है।कनॉट प्लेस स्थित मशहूर LIC बिल्डिंग में बम होने की धमकी भरी कॉल मिली, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुँच गया है और बिल्डिंग में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक की जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। आपको बता दें कि आज ही दिल्ली के दो बड़े स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जो बाद में अफवाह साबित हुई। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या इन सभी कॉल्स के पीछे कोई एक ही शख्स या समूह है।