'रनवे 34' के प्रोमोशन में जुटे अजय और रकुल, दिखा ग्लैमरस लुक

  • 1:01
  • प्रकाशित: अप्रैल 19, 2022
अजय देवगन और रकुल प्रीत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रनवे 34' के प्रोमोशन में व्यस्त हैं. इस दौरान अजय और रकुल का बेहद खास अंदाज देखने को मिला. ब्लैक शर्ट और डेनिम पैंट में अजय देवगन काफी डैशिंग लग रहे थे. वहीं रकुल प्रीत भी काफी खूबसूरत लग रही थीं. 'रनवे 34' 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. (Video credit: ANI)

संबंधित वीडियो