दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, लेकिन इन सर्द रातों में अपने घरों की गरमाहट छोड़ कर दिल्ली की शाहीन बाग़ की महिलाएं ठंड का बहादुरी से सामना करती हुई CAA, NRC और NPR के विरोध में 16 दिनों से डटी हुई हैं. यहां बच्चियों से लेकर 90 साल की बुज़ुर्ग महिलाएं ऐसे क़ानून का विरोध कर रही हैं, जो उनकी नज़र में इंसाफ़ पसंद नहीं है और संविधान के ख़िलाफ़ भी है.