दिल्ली में महिला सुरक्षा शुरू से ही एक बड़ा मुद्दा रहा है. एनडीटीवी के रोशन दिल्ली मुहिम को लेकर राजधानी की महिलाओं से बात की. इस दौरान यहां रहने वाली महिलाओं ने कहा कि आज भी लोगों की सोच महिलाओं को लेकर काफी बुरी है. वह महिलाओं के चरित्र का अंदाजा सिर्फ उनके कपड़े देखकर तय करते हैं. एक लड़की ने एनडीटीवी से कहा कि अगर वह शाम में सात बजे तक घर न पहुंचे तो उनके घर से लगातार फोन आने लगते हैं. घर वाले घबरा जाते हैं कि वह अभी तक कहां है. यहां शाम होते ही महिलाओं को रोजाना एक डर से दो चार होना पड़ रहा है.