बेंगलुरु की रहने वाली सुगंती देश की पहली महिला कैब ड्राइवरों में से एक हैं. सुगंती उबर कैब चलाकर अपने सपनों को साकार कर रही हैं. उन्होंने लैंगिक असमानता की बंदिशों को तोड़ते हुए स्वावलंबी बनने की राह चुनी है. उबर और एनडीटीवी की मुहिम रोशन दिल्ली में जानिए आज सुगंती की कहानी.