इस महिला दिवस, UBER के साथ पार्टनरशिप में NDTV लेकर आया है एक मुहिम 'रोशन दिल्ली' ताकि राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के स्तर को बढ़ाने की कोशिश हो सके. समस्याओं और उनके संभावित समाधानों पर प्रतिष्ठित पैनल जिसमें, दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, अभिनेत्री गुल पनाग, दिल्ली पुलिस के पीआरओ मधुर वर्मा, उबर इंडिया साउथ एशिया के प्रेसिडेंट प्रदीप परमेश्वरन और मानसा फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी व साइकोलॉजिस्ट मोनिका शर्मा शामिल हैं, में चर्चा की गई. कोशिश यही है कि वातावरण सुरक्षित बनाया जा सके.