रोशन दिल्ली: पीरागढ़ी मेट्रो के आसपास लगाई गई लाइटें

  • 3:14
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2019
उबर-एनडीटीवी की रोशन दिल्ली मुहिम के तहत दिल्ली के कई अंधेरे इलाकों को रोशन किया जा चुका है. इस मुहिम के तहत उन इलाकों में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाती हैं जो सुनसान हो और उस इलाके से महिलाएं गुजरती हो.एनडीटीवी ने अपनी इस मुहिम से राजधानी में कई लोगों को जुड़ा है. इस मुहिम का एक मकसद दिल्ली महिला को सुरक्षित बनाना है. अब इस मुहिम के तहत पीरागढ़ी मेट्रो के आसपास के इलाकों में स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है. यहां शाम होते ही अंधेरा हो जाता था और यहां से गुजरने वाली महिलाएं खुदको सुरक्षति महसूस नहीं करती थीं.

संबंधित वीडियो