रोशन दिल्ली: 'आज अपराध किसी इलाके विशेष में ही नहीं होता है'

  • 15:33
  • प्रकाशित: अप्रैल 06, 2019
एनडीटीवी- उबर की मुहिम रोशन दिल्ली के तहत एनडीटीवी ने दिल्ली में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर लोगों का पक्ष जाना. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा़ और रेडियो जॉकी गिनी ने भी अपनी बात साझा की. गिनी ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि राजधानी दिल्ली शुरू से ही महिलाओं के लिए असुरक्षित रही है. और आज ही हालात में ज्यादा कुछ सुधार नहीं हुआ है. वहीं आप के नेता राघव चड्ढ़ा ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर हमारी सरकार ने पूरी दिल्ली में हर अंधेरे इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं. यह कैमरा कोई बाबू नहीं आरड्ब्ल्यूए के साथ मिलकर लगाए जा रहे हैं.

संबंधित वीडियो