रूडी को टक्कर दे पाएंगी रोहिणी? देखिए NDTV Election Carnival

  • 33:01
  • प्रकाशित: अप्रैल 16, 2024
Lok Sabha Election 2024 : क़रीब डेढ़ साल पहले पिता लालू प्रसाद यादव (Laly Yadav) को अपनी एक किडनी दान देने के बाद रोहिणी आचार्य (Rohini Achraya) सुर्खियों में आई थीं. अब रोहिणी के सामने सारण की उस लोकसभा सीट को जीतने की चुनौती है, जहाँ से लालू पहली बार सांसद बने थे, लेकिन पिछले दो चुनावों से इस सीट पर बीजेपी का कब्ज़ा है. दिल्‍ली से निकला NDTV इलेक्‍शन कार्निवल (NDTV Election Carnival) का सफर अब बिहार के छपरा जिले में पहुंच चुका है.

संबंधित वीडियो