Bihar Elections 2025: मुजफ्फरपुर की रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया । उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं, उन्हें सिर्फ वोट चाहिए। राहुल ने मंच से कहा कि वोट के लिए उनसे कोई भी ड्रामा करवा लो, वो कर देंगे — यहां तक कि स्टेज पर डांस भी कर देंगे। उनके बयान पर बीजेपी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रेखा गुप्ता ने कहा कि महागठबंधन के लोग वोट के लिए किसी की मां पर भी टिप्पणी कर सकते हैं, जबकि बाबूलाल मरांडी ने राहुल को “पिछले 11 साल से बेरोजगार” बताया। नलिन कोहली और प्रदीप भंडारी ने भी राहुल के शब्दों को लोकतंत्र का मजाक बताया। बिहार चुनाव में राहुल का ये बयान कितना असर डालेगा — यही बड़ा सवाल है।