Bihar Elections 2025: मोतिहारी के ढाका में प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि जब मल्लाह का बेटा उपमुख्यमंत्री बन सकता है तो मोहम्मद का बेटा क्यों नहीं? उन्होंने पूछा — लालू का MY समीकरण अब बदल गया क्या? क्या अब M मतलब ‘मुस्लिम’ नहीं बल्कि ‘मल्लाह’ हो गया है? ओवैसी ने कहा कि तेजस्वी 14% वालों को 36% टिकट देते हैं, लेकिन 17% वालों को सिर्फ लालीपॉप थमाते हैं। ओवैसी का यह बयान बिहार की सियासत में नया तूफान ला सकता है। AIMIM प्रमुख ओवैसी ने ढाका सीट से अपने उम्मीदवार राणा रंजीत सिंह के लिए वोट मांगा और कहा — “अब हक मांगो, दरी मत बिछाओ!”