अनुच्छेद 370 को निष्क्रिय करने के बाद घाटी में अब जन-जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. कश्मीर में अभी कुछ जगहों पर पाबंदियां लागू है. वहीं जम्मू से सभी प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. 15 अगस्त को लेकर भी तैयारियां चल रही हैं. यहां जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक झण्डारोहण करेंगे. इस मौके पर परेड भी की जाएगी. इस सब ते बीच सवाल ये है कि आखिर मामला शांत होने के बाद क्या कश्मीर के लोग इस बदलाव को स्वीकार कर पाएंगे. इस को लेकर आज पक्ष-विपक्ष में चर्चा हो रही है.