क्‍या कर्नाटक का चुनाव तय करेगा 2024 के लोकसभा चुनाव की राह? 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन रहा. कर्नाटक चुनाव बीजेपी के लिए बेहद खास है, क्‍योंकि दक्षिण भारत में कर्नाटक इकलौता राज्‍य है जहां पर बीजेपी की सरकार है. साथ ही माना जा रहा है कि कर्नाटक का चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव की राह तय करेगा. यही कारण है कि हर पार्टी इस चुनाव को बेहद गंभीरता से ले रही हैं. बीजेपी के दिग्‍गजों ने चुनाव प्रचार में काफी ताकत झोंकी है. पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां पर जमकर चुनाव प्रचार किया है. वहीं चार साल बाद सोनिया गांधी भी रैली करती नजर आई हैं. 


 

संबंधित वीडियो