गुरुवार को आए तमाम एग्ज़िट पोल में गुजरात में बीजेपी की सरकार बनाने का अनुमान जताया गया है. चाणक्य-न्यूज़ 24 ने बीजेपी को सबसे ज्यादा 135 सीटें दीं हैं. तमाम पोल्स का औसत निकालें तो गुजरात में बीजेपी को 116 और कांग्रेस को 65 सीटें मिलने का अनुमान है. नोटबंदी, जीएसटी और पाटीदार आंदोलन पर सख्ती से नाराज़ पटेलों के चलते कांग्रेस को जीत की उम्मीद थी लेकिन एग्ज़िट पोल बीजेपी को बहुमत का अनुमान लगा रहे हैं. NDTV के सीनियर एडवाइज़र आईपी वाजपेयी ने आंकड़ों का विश्लेषण कर बताया है कि गुजरात बीजेपी का गढ़ क्यों है.