रवीश कुमार का प्राइम टाइम: IAS अधिकारी अशोक खेमका का 53वां तबादला क्यों?

  • 12:59
  • प्रकाशित: नवम्बर 28, 2019
हरियाणा के सीनियर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका का एक और तबादला हुआ है. यह उनके जीवन का 53 वां तबादला है. इस संदर्भ में अशोक खेमका ने एनडीटीवी से बात की. उन्होंने कहा, 'हर तबादला कुछ ना कुछ सिखाकर जाता है. कोई भी तबादला बगैर वजह के नहीं होता, उसके पीछे कोई ना कोई वजह होती है. अगर आपको अक्टूबर 2012 की बात याद हो, तो कुछ तबादलों में आपको हाशिए पर रख दिया जाता है. शायद ये उसी चीज का परिचायक है कि आपको हाशिए में रखकर दंडित किया गया है.'

संबंधित वीडियो