जौहर यूनिवर्सिटी के गेट पर क्यों लगा तीन करोड़ का जुर्माना? बता रहे हैं रवीश रंजन शुक्ला

  • 7:27
  • प्रकाशित: अगस्त 06, 2021
यूपी का रामपुर किसी जमाने में चाकू के लिए बहुत मशहूर था. चाकू वाले हाथों में कलम पकड़ाने का नारा देकर आजम खान ने जौहर यूनिवर्सिटी बनाई. आजम खान सांसद हैं और फिलहाल काफी बीमार भी हैं. वे पोस्ट कोविड काम्पलीकेशन से जूझ रहे हैं. उनके बेटे की विधायकी जा चुकी है. लेकिन अभी एक ताजा फैसला जौहर यूनिवर्सिटी के गेट पर सुनाया गया है. जौहर यूनिवर्सिटी के गेट पर तीन करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस यूनिवर्सिटी की नींव 2006 में रखी गई थी.

संबंधित वीडियो