खबरों की खबर: इजरायल के लिए क्यों आसान नहीं है गाजपट्टी का युद्ध

  • 43:23
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2023
इजरायल की कोशिश अब उन सुरंगों तक पहुंचने की है जिनका हमास के लड़ाके अपने छिपने, गोपनीय गतिविधियों को अंजाम देने और चोरी छुपे हथियारों और अन्य जो साजोसामान को रखने के लिए करते हैं, ये भी माना जा रहा है कि कई बंधकों को इजराइल ने इन सुरंगों में छिपाया हुआ होगा. हालांकि इजरायल के लिए गाजापट्टी में इन सुरंगों से पार पाना सबसे कठिन माना जा रहा है. 

संबंधित वीडियो