पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. राजनीतिक पार्टियों का प्रचार धीरे धीरे ज़ोर पकड़ रहा है. हेलीकॉप्टरों के ज़रिए हवाई रास्ते से स्टार प्रचारक अपनी अपनी पार्टियों के उम्मीदवारों के इलाकों में उतर रहे हैं. प्रचार में लगने वाले पैसे को देखकर एक बार फिर ये सवाल उठ रहा है कि राजनीतिक पार्टियों के पास इस सबके लिए पैसा आ कहां से रहा है. उनकी कमाई को लेकर फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. चुनावों पर निगाह रखने वाली संस्था नेशनल इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट से ये सवाल और गहरे हो गए हैं.