Uttar Pradesh Women Commission: उत्तर प्रदेश महिला आयोग द्वारा हाल ही में महिलाओं की सुरक्षा संबंधी एक ऐसा प्रस्ताव पेश किया गया, जिसे लेकर अब बहस छिड़ गई है. प्रस्ताव में पुरुषों को सिलाई की दुकानों में महिलाओं का माप लेने और जिम में ट्रेनिंग देने से रोकने की बात कही गई है. इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कहा कि महिलाएं सुरक्षित महसूस करें इसलिए ऐसा फैसला लिया गया है. अध्यक्ष बबीता चौहान ने कहा कि इस कदम से अधिक महिलाओं को रोजगार पाने में भी मदद मिलेगी. महिला आयोग के इस पेशकश ने एक नयी बहस को जन्म दे दिया है और इसे समर्थन भी मिल रहा है.