इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी की आत्मकथा (Autobiography) 'I Am Giorgia' भारत में लॉन्च हो रही है, जिसकी प्रस्तावना (Foreword) खुद PM नरेंद्र मोदी ने लिखी है. इस foreword में PM मोदी ने मेलोनी की तुलना भारत की 'नारी शक्ति' से की है. आखिर PM मोदी ने एक यूरोपियन लीडर के लिए इस शब्द का इस्तेमाल क्यों किया? इस वीडियो में हम आपको PM मोदी के लिखे foreword की हर ख़ास बात को आसान भाषा में समझाएंगे और बताएंगे कि कैसे #Melodi की दोस्ती भारत-इटली के रिश्तों को मज़बूत कर रही है.