100 Years of RSS: TV इतिहास में पहली बार RSS मुख्यालय से RSS की वो कहानी जो किसी ने नहीं सुनी

  • 37:10
  • प्रकाशित: सितम्बर 27, 2025

100 Years of RSS: ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 साल का सफर है जो किसी मंजिल से ज्यादा अहमियत रखता है। 1925 के विजयादशमी से 2025 के विजयादशमी तक आते आते आरएसएस ने अपने 100 साल पूरे कर लिये हैं। वो संगठन, जिसकी अहमियत बीजेपी से लेकर करोड़ो भारतीयों के लिए कितनी ज्यादा है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से की। 

संबंधित वीडियो