Ghaziabad में लेडी सिंघम का धमाल! महिला पुलिस ने बदमाशों को घेरा, फायरिंग के बाद सरेंडर | UP Police

  • 10:00
  • प्रकाशित: सितम्बर 29, 2025

Ghaziabad Police Encounter: गाजियाबाद में महिला पुलिस की बहादुरी ने फिर साबित कर दिया कि अपराधी किसी से नहीं बच सकते! मिशन शक्ति अभियान के तहत ACP वेव सिटी प्रिया श्रीपाल के नेतृत्व में महिला टीम ने संदिग्ध KTM बाइक सवार बदमाशों जाहिद और इरशाद को घेर लिया। बाइक रोकने के इशारे पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने जाहिद के पैर में गोली मार दी 

संबंधित वीडियो