हिमाचल प्रदेश और गुजरात में किसकी सरकार. इसका जवाब 18 दिसंबर को मिलेगा. दोनों राज्यों में सियासी घमासान चरम पर है. हिमाचल में 9 नवंबर को वोट डाले जाएंगे वहीं गुजरात में दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को मतदान होगा. सबसे पहले बात करते हैं हिमाचल प्रदेश की. पीएम मोदी के तूफानी चुनावी दौरों के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पहली बार हिमाचल प्रदेश में रैलियां कीं. वहीं बीजेपी की ओर से मोर्चा संभाला केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने.