शरद पवार (Sharad Pawar) के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष पद से इस्तीफे ने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल तो ला ही दिया है. पवार ने इस्तीफे की वजह तो नहीं बताई, लेकिन उनके समर्थक इस फैसले को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. ऐसे में पवार ने कहा है कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शीर्ष पद से अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार करेंगे. इसके लिए उन्होंने दो-तीन दिन का समय मांगा है. लेकिन पार्टी के भीतर एक वर्ग पहले से ही एक उत्तराधिकारी के बारे में सोच रहा है. इसमें शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का नाम सामने आया है. ऐसे में NDTV से NCP के नेता छगन भुजबल ने खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने सवालों पर जवाब दिए हैं.