यूपी एसटीएफ ने आज अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में मार गिराया. अतीक अहमद के परिवार में भाई अशरफ़ अहमद है. वह आज कोर्ट में अतीक के साथ पेश हुआ. अतीक की पत्नी का नाम शाइस्ता है. शाइस्ता की तलाश अब भी पुलिस कर रही है.अतीक के पांच बेटे हैं. अली, उमर,असद, अहज़ान और अबान. इनमें से असद मारा गया. उमेशपाल की हत्या के दौरान असद को गोली चलाते सीसीटीवी में देखा गया था. असद उसी समय से फरार था. असद कहां-कहां इतने दिनों छिपा रहा, देखें इस रिपोर्ट में...