पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच एसआईटी कर रही है. अब तक छह आरोपी गिरफ़्तार हो चुके हैं. आरोपी जो दावे कर रहे हैं वो हैरान करने वाले हैं. एक आरोपी का कहना है कि हिंदू धर्म की हिफाज़त के लिए गौरी लंकेश की हत्या की, पैसों के लिए नहीं. क्या वाकई एक पत्रकार इतना मज़बूत होता है कि उससे किसी धर्म को ख़तरा लगने लगे. एक बड़ा सवाल ये भी उठता है कि ये किन लोगों ने समझाया कि गौरी लंकेश हिंदू धर्म की विरोधी हैं? आखिर वो कौन लोग हैं जिन्होंने इस हत्या की साज़िश रची और फिर एक पत्रकार को गोली मार दी, वो भी धार्मिक कट्टरता के नाम पर.