पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास साक्षी है जब जब भारत मजबूत हुआ है तब तब पूरी दुनिया का लाभ हुआ है. 100 साल के सबसे बड़े संकट काल में इस महामारी में भी, जब दुनिया को दवाइयों की जरूरत थी भारत ने अपना उत्पादन बढ़ाकर 150 से ज्यादा देशों को दवाइयां भेजी. विश्व कम्यूनिटी के प्रति हमारा कमिटमेंट उससे भी ज्यादा है. कोरोना की वजह से हर कोई एक दूसरे पर शक कर रहा है. हर देश सोच रहा है कि जब मुझे जरूरत होगी तो कौन सा देश मेरा साथ देगा. यानी कोरोना ने शरीर के साथ मन पर भी हमला बोला है.