पक्ष-विपक्ष: राहुल-मोदी की जंग में गुम हुए मुद्दे?

लोकसभा चुनाव के तहत दिल्ली में 12 मई को मतदान होना है. इसे लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर अपनी ताकत झोंक रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच कहीं न कहीं दिल्ली के मुद्दों की बात नहीं हो रही है. लग रहा है दिल्ली के मुद्दे कहीं खो से गए हैं. एनडीटीवी ने दिल्ली के मुद्दों को लेकर स्थानीय लोगों से बात की. एनडीटीवी से बातचीत में स्थानीय लोगों ने बताया कि यह चुनाव कई अहम मुद्दों पर लड़ा जा रहा है जिनमें शिक्षा, बेरोजगारी, महंगाई और दिल्ली में सीलिंग जैसे मुद्दे हैं. सभी पार्टियों को इन मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रीत करना चाहिए.

संबंधित वीडियो