Masood Azhar कैसे और क्यों बना रहा जैश की महिला जिहाद ब्रिगेड? रिकॉर्डिंग में सब खुलासा हुआ

  • 6:14
  • प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2025

Masood Azhar: उम्र तो आतंक की भी लंबी नहीं होती। ये पाकिस्तान को भी पता है। लेकिन आदत और फितरत से मजबूर है। खोद में आतंकी पालता..और अमन की बात करता है। ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के आतंकियों की कमर तोड़ी। पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा था। तब आतंक का बहावलपुर वाला अड्डा हेडलाइन में रहा। पता है क्यों? क्योंकि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग मारे गए। सब आतंकी थे। अब मसूद फिर बिल से बाहर निकला है। मसूद ने जैश की लेडी ब्रिगेड बना दी है। ये टेरर विंग भारत के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश रच रहा है। इसका सबूत आज बहावलपुर से रिलीज हुआ। मौलाना मसूद अजहर की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग आई। आखिर क्या है..मसूद की नई गीदड़भककी...कचहरी में अब इसकी पेशी। 

संबंधित वीडियो