Haryana IPS Death Case: हरियाणा IPS Yashpal Puran Kumar (2001 बैच) ने 7 अक्टूबर 2025 को चंडीगढ़ में सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। 9-पेज सुसाइड नोट में 12-16 ips/ias अधिकारियों (dgp शत्रुजीत कपूर, sp नरेंद्र बिजरानिया सहित) पर जातिवाद, मानसिक उत्पीड़न, झूठे केस, सामाजिक बहिष्कार, प्रतिष्ठा हानि के गंभीर आरोप लगाए। कहा, "अत्याचार की सीमा लांघ दी, दgp rohtak sp को ढाल बना रहे।" पत्नी ias अमनीत कुमार ने sc/st एक्ट जोड़ा, ऑटोप्सी से इनकार। dgp को लिव पर भेजा, sp ट्रांसफर। राहुल गांधी ने परिवार से मिले, न्याय की मांग।