बिहार विधानसभा चुनाव 2025: nda में सीट बंटवारे के बाद हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (ham) को 6 सीटें मिली हैं। जीतन राम मांझी की पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया। इमामगंज से दीया कुमारी (deepa kumari), टिकारी से अनिल कुमार, बाराचट्टी से ज्योति देवी, अतरी से रोमिल कुमार, जमुई से प्रफुल्ल कुमार मांझी, और कुटुम्बा से ललन राम को टिकट मिला