Gold Price Explosion 2025: पहली बार Gold की कीमत $4,000 प्रति ounce के पार। जानें क्यों बढ़ रहीं हैं कीमतें? | Gold Price Record Explained 2025

  • 3:52
  • प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2025

दुनिया में पहली बार सोने (Gold) की कीमत $4,000 प्रति औंस (per ounce) के पार चली गई है। सिर्फ एक हफ्ते में सोना करीब 4% तक महंगा हुआ है, और निवेशकों का भरोसा एक बार फिर सेफ इन्वेस्टमेंट (Safe Investment) माने जाने वाले गोल्ड पर लौटा है।  सोने की इस ऐतिहासिक उछाल के पीछे कई वजहें हैं — अमेरिका (United States) में सरकारी शटडाउन (Government Shutdown) से बढ़ी आर्थिक अनिश्चितता  यूएस फेडरल रिज़र्व (US Federal Reserve) द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद  दुनिया में बढ़ती राजनीतिक अस्थिरता (Political Instability) — रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine), जापान (Japan), फ्रांस (France)  सेंट्रल बैंकों (Central Banks) की भारी सोना खरीद — खासतौर पर चीन (China) और भारत (India) अमेरिकी डॉलर (US Dollar) की कमजोरी और बढ़ती गोल्ड डिमांड (Gold Demand) सितंबर 2025 तक चीन (China) के पास 2,303.5 टन और भारत (India) के पास 770 टन सोना जमा है। ग्लोबल फाइनेंशियल एनालिस्ट  Global Financial Analysts) का कहना है कि यह ट्रेंड आने वाले महीनों में भी जारी रह सकता है।  इस वीडियो में जानिए — क्यों तेजी से बढ़ रही है सोने की कीमत? क्या अभी निवेश करना सही है?  और 2025–2026 में गोल्ड का क्या रहेगा रुझान? 

 

 

संबंधित वीडियो