देश के कई इलाकों में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह 10-11 बजे के बाद से तापमान बढ़ने लगता है और शाम तक असर रहता है. इस बीच सभी को इस बात का इंतज़ार रहता है कि आख़िर कब गर्मी से राहत मिल सकती है. राहत यानी बारिश, तो एक राहत देने वाली ख़बर सामने आई है. मौसम से जुड़े अनुमान बताने वाली स्काईमेट वेदर ने इस साल भारत में जून से सितंबर तक “सामान्य” मॉनसून रहने की भविष्यवाणी की है। स्काइमेट ने अनुमान जताया है कि इस साल मॉनसून सीज़न में 868 मिमी बारिश हो सकती है जो सामान्य कैटेगरी में आएगा.