POK को हम भारत में मिलाकर रहेंगे, NDTV INDIA से बोले Amit Shah

भारतीय जनता पार्टी(BJP) का पीओके(POK) को लेकर शुरुआत से स्‍पष्‍ट मत रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कई बार संसद में भी पीओके को लेकर हुंकार भर चुके हैं. अमित शाह ने फिर एक बार कहा कि PoK हमारा है. NDTV को दिये खास इंटरव्‍यू में अमित शाह ने कहा कि PoK हमारा है और हमारा ही रहेगा. हम इसे भारत में मिलाएंगे, आश्वस्त रहिए ऐसा होगा. गृह मंत्री अमित शाह इससे पहले भी कई बार पीओके को लेकर मोदी सरकार के पक्ष को स्‍पष्‍ट कर चुके हैं. वह कहते रहे हैं कि पीओके की एक-एक इंच जमीन भारत की है और इसे कोई भी ताकत नहीं छीन सकती.

संबंधित वीडियो